सहारनपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का सोमवार को लंबी बीमारी के कारण देहांत हो गया. पिता के देहांत के बाद परिजनों का उनके पैतृत गांव की ओर कूच करना शुरू हो गया है. सीएम की मौसी बेटे सहित उत्तरखंड जाने को निकले थे. जैसे ही उत्तराखंड सीमा पर पहुंचे, उन्हें पुलिस ने रोक लिया और उनको घर वापस भेज दिया.
सहारनपुर: सीएम योगी की मौसी को उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस ने रोका - आनन्द सिंह बिष्ट का देहान्त
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौसी उनके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थीं. इन्हें उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया. साथ ही वापस सहारनपुर घर भेज दिया.
योगी आदित्यनाथ के पिता के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड में स्थित उनके पैतृत गांव ले जाया गया है. वहीं सहारनपुर में स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सगी मौसी जोकि अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने घर से निकली थीं. लॉकडाउन के कारण उनको उत्तराखंड सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
जबकि सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने उनको उनके पैतृक गांव जाने के लिए पास भी जारी किया था, लेकिन उसके बावजूद भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नहीं जाने दिया गया.