सहारनपुर: महिलाओं और छात्राओं के साथ बढ़ती वारदातों के चलते केंद्र सरकार ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना चलाई है. इस योजना के तहत स्कूली छात्राओं को न सिर्फ आत्मरक्षा के टिप्स दिये जा रहे हैं, बल्कि क्राइम संबंधी जानकारी के साथ वारदातों से बचने की जानकारी भी दी जा रही है. इस योजना में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों की बच्चियों को छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से बचने के तरीकों के साथ महिला हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन करना भी सिखाया जा रहा है.
सहारनपुर में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का आयोजन सहारनपुर में 56 स्कूलों का चयन कर छात्राओं को महिला थाने में बुलाकर तमाम जनाकारी दी जा रही है. इस योजना से जहां पुलिस बड़ी राहत महसूस कर रही है, वहीं स्कूली छात्राओं में भी आत्मबल बढ़ने लगा है.
छात्राओं को दी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी
केंद्र सरकार की इस योजना को प्रदेश की योगी सरकार ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इस योजना पर स्कूली छात्राओं ने बताया कि उन्हें महिला थाने में बुलाकर डायल 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला थाने के नम्बर समेत सबन्धित थानों पर अपनी समस्या बताने की जानकारी दी है.
नोडल अधिकारी और महिला थाना प्रभारी ने बताया कि गुड टच, बैड टच, शोहदों द्वारा परेशान करना, स्कूल से घर जाते वक्त छेड़छाड़, फेसबुक, वाट्सऐप आदि पर परेशान करता है तो उसके खिलाफ किस तरह से कार्रवाई करनी चाहिए, आदि बातें बताईं. किस तरह मौके से ही छेड़छाड़ करने वालों की शिकायत करनी है ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.
सहारनपुर में इस योजना के अंतर्गत 56 स्कूलों का चयन किया गया है. इस योजना के तहत स्कूली बच्चों को महिला अपराध जैसे अपराधों के बारे में ये सब बताया जा रहा है. इन बच्चों को सामाजिक, सांस्कृतिक संरचना के विषय, मनोवैज्ञानिक दृढ़ता और सभ्य नागरिक बनाने की कोशिश की जा रही है.
रजनीश उपाध्याय, नोडल अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक