सहारनपुर: थाना मंडी क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो समुदाय के लोगों में चाऊमीन की रेहड़ी को लेकर हुए विवाद में जमकर पथराव हुआ था, जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं अब पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. मामले में पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से चिंहित लोगों की छतों को चेक कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि पथराव के समय लोगों ने अपनी छतों पर पत्थर छिपाकर रखा था या नहीं.
- थाना मंडी क्षेत्र के मूंगागढ़ में देर रात जब लोग अपने घरों में सो रहे थे.
- इसी दौरान हुसैन बस्ती के दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
- दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया.
- देखते ही देखते मूंगागढ़ और हुसैन बस्ती में रहने वाले दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.
- दोनों ओर से जबरदस्त पथराव हुआ, जिसमें घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
- जबरदस्त पथराव से खलबली और कॉलोनी में खड़ी गाड़ी के भी शीशे भी तोड़ दिए गए थे.
- पथराव के बाद घटनास्थल के आस पास की कई थानों की फोर्स तैनात की गई.
ड्रोन कैमरे से नजर रख रही पुलिस