उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: दो पक्षों में हुआ पथराव, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान - सहारनपुर ताजा समाचार

यूपी के सहारनपुर में मंगलवार देर रात दो समुदाय के लोगों में चाऊमीन की रेहड़ी को लेकर हुए विवाद हो गया. दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ. मामले में पुलिस ने वीडियोग्राफी के आधार पर पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है.

पुलिस ने चलाया सर्च अभियान.

By

Published : Oct 10, 2019, 1:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: थाना मंडी क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो समुदाय के लोगों में चाऊमीन की रेहड़ी को लेकर हुए विवाद में जमकर पथराव हुआ था, जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं अब पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. मामले में पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से चिंहित लोगों की छतों को चेक कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि पथराव के समय लोगों ने अपनी छतों पर पत्थर छिपाकर रखा था या नहीं.

पुलिस ने चलाया सर्च अभियान.
क्या है मामला
  • थाना मंडी क्षेत्र के मूंगागढ़ में देर रात जब लोग अपने घरों में सो रहे थे.
  • इसी दौरान हुसैन बस्ती के दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
  • दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया.
  • देखते ही देखते मूंगागढ़ और हुसैन बस्ती में रहने वाले दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.
  • दोनों ओर से जबरदस्त पथराव हुआ, जिसमें घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
  • जबरदस्त पथराव से खलबली और कॉलोनी में खड़ी गाड़ी के भी शीशे भी तोड़ दिए गए थे.
  • पथराव के बाद घटनास्थल के आस पास की कई थानों की फोर्स तैनात की गई.

ड्रोन कैमरे से नजर रख रही पुलिस

मामले में पुलिस ड्रोन कैमरे की वीडियोग्राफी की सहायता से लोगों को चिन्हित कर रही है.
पथराव करने वाले लोगों की संख्या में लगभग 50 लोगों का होना बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-सहारनपुर: शादी का झांसा देने वाले विदेशी ठग सहित भारतीय युवती गिरफ्तार

चाऊमीन की रेहड़ी को लेकर देर रात हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जिसमें अंधेरा अधिक होने के कारण रात के समय पत्थरबाजों को चिन्हित नहीं किया जा सका. वीडियोग्राफी के माध्यम से लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. देर रात हुई घटना में लगभग 50 लोगों का होना बताया जा रहा है. जिसमें जल्द ही पत्थरबाजों को चिन्हित कर उनके ऊपर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details