उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं के हत्यारों की जानकारी देने वालों के मिलेगा 25 हजार का इनाम - police news 2019

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो भाजपा नेताओं की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज और फोटो जारी किए हैं. पुलिस ने आरोपियों का पता बताने वाले को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

By

Published : Oct 17, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में एक हफ्ते पहले हुई दो भाजपा नेताओं की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज और फोटो जारी किए हैं. पुलिस ने आरोपियों का पता बताने वाले को 25000 हजार रुपये देने की घोषणा की है. एक सप्ताह के भीतर बाइक सवार बदमाशों द्वारा भाजपा नेताओं की हत्या गई थी.

भाजपा नेताओं के हत्यारों की जानकारी देने वालों के मिलेगा 25 हजार का इनाम.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले केदेवबंद कोतवाली क्षेत्र का है.
  • यहां एक सप्ताह के भीतर दो भाजपा नेताओं की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.
  • इसमें मिलकपुर निवासी भाजपा नेता यशपाल सिंह की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  • चार दिन बाद एक और भाजपा नेता दारा सिंह की रेलवे फाटक के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • पुलिस अब तक इन अपराधियों को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है.
  • हत्याओं से भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि नगर वासियों में भी पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- दर्द-ए-दहेज: 11 लाख कैश में नहीं भरा पेट, स्विफ्ट डिजायर के लिए घर से निकाला

दोनों भाजपा नेताओं की हत्या के मामले में आज सीसीटीवी खंगाल कर बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज और फोटो जारी किए गए हैं. इसमें हत्यारों की जानकारी देने वाले 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.
-दिनेश कुमार, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details