सहारनपुर: जिले के थाना नानोता इलाके का मामला है. पुलिस ने छापेमारी कर रेक्टिफाइड केमिकल से शराब बनाते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 50 लीटर कच्ची रेक्टिफाइड शराब समेत शराब भट्ठी, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से हजारों लीटर लहन भी बरामद कर नष्ट किया है.
सहारनपुर: कच्ची शराब बनाते दो अभियुक्त गिरफ्तार
यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने छापेमारी कर शराब बनाते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है. दरअसल ये दोनों अभियुक्त रेक्टिफाइड केमिकल से बनाई गई कच्ची शराब को महंगे दाम में बेचकर मुनाफा कमाते थे. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने शराब बनाते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना नानोता पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाकादेई गांव के जंगल में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने का धंधा कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर जगंल में छापा मारा. इस दौरान शराब भट्ठी चलाते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य सरगना भागने में कामयाब हो गया.
पुलिस ने मौके से 50 लीटर रेक्टिफाइड कैमिकल से बनाई गई कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं और हजारों लीटर लहन नष्ट किया है. पुलिस ने नीटू और विकास को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण, गैस सिलेंडर आदि बरामद किए हैं. दोनों अभियुक्त लॉकडाउन का फायदा उठाकर कच्ची शराब बनाकर महंगे दाम में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.