बदायूं:पुलिस की ओर से अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक हफ्ते के अंदर 5 हजार पेटी अवैध शराब बरामद की जा चुकी है. बरामद शराब की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपया बताई जा रही है. यह शराब पंजाब और हरियाणा से बिहार में बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी.
बदायूं के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले एक हफ्ते में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 5 हजार पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. यह शराब हरियाणा और पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. चेकिंग के दौरान शराब किसी ट्रक में संतरों के बीच, तो किसी ट्रक में व्हाइट सीमेंट और पुट्टी के बीच छिपाई हुई मिली.
ये शराब बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र इलाके में मूसाझाग, सिविल लाइन, अलापुर, इत्यादि थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रकों से बरामद की है. पुलिस का कहना है कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. पकड़े गए चालक और परिचालक को जेल भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.