सहारनपुर: जनपद सहित पूरे प्रदेश में जहरीली और मिलावटी शराब पीने से हुई मौतों के बाद आखिरकार आबकारी विभाग नींद से जाग गया. जिले में शनिवार को आबकारी विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने कांग्रेस नेता बॉबी कर्णवाल की शराब की दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान ओवररेटिंग के बारे में ग्राहकों से जानकारी ली. साथ ही मिलावटी शराब की जांच के लिए सैम्पल लिए गए. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस नेता की शराब की दुकान पर छापेमारी - सहारनपुर हिंदी समाचार
आबकारी विभाग की टीम ने सहारनपुर में कांग्रेस नेता की शराब की दुकान पर छापा मारा. इस दौरान एसडीएम और आबकारी अधिकारी ने ग्राहकों से ओवररेटिंग के बारे में जानकारी भी ली.
आबकारी विभाग की टीम एसडीएम बेहट दीप्ति देव और सीओ बेहट विजयपाल सिंह के साथ बेहट कस्बे में कांग्रेस नेता बॉबी कर्णवाल की शराब की दुकान पर छापा मारा. इस दौरान एसडीएम और आबकारी अधिकारी ने ग्राहकों से ओवररेटिंग के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि उक्त दुकान पर जमकर ओवररेटिंग ली जाती है, जिससे शराब ग्राहकों को परेशानी होती है. टीम ने मिलावटी शराब की जांच के लिए सैम्पल लेकर भेजा है. अधिकारियों के इस छापेमारी से अन्य शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.
ओवररेटिंग को लेकर सख्त हिदायत दी गई है, अगर ओवररेटिंग की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. विभागीय आदेश पर कार्रवाई की जा रही है. शराब में मिलावट की जांच के लिए सैम्पल लिए गए हैं. जांच में कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
-प्रवीण कुमार, आबकारी अधिकारी बेहट