सहारनपुर: जिले में सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बहनों की सुरक्षा को देखते हुए तीनों मंडल शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे कि बस स्टैंड, बसों के अंदर किसी भी बहन के साथ छेड़खानी न हो साथ ही चैन स्कैनिंग जैसी घटनाएं भी न हों.
सहारनपुर: मनचलों की अब खैर नहीं, सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी पुलिस
सहारनपुर में त्योहारों के मद्देनजर डीआईजी सहारनपुर ने तीनों मंडलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए.
रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्योहार है. इस दिन बहन भाई की कलाई में राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है, जिसको देखते हुए जिले में प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर सख्त है. जिले में पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी.
डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि बहन भाई के इस त्योहार को देखते पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिसमें कि कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी तैनात रहेंगे. उन्होंने तीनों जिलों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो उसको तुरंत गिरफ्तार किया जाए.