उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: त्योहारों को लेकर अलर्ट पर पुलिस, गाइडलाइन पालन करने की अपील - सहारनपुर समाचार

सहारनपुर में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रही है. सभी थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. जिले में कई जगहों पर पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही है.

saharanpur police
डॉ. एस चन्नप्पा ने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है

By

Published : Jul 30, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. वीकेंड लॉकडाउन को देखते हुए सरकार की ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. सहारनपुर एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारिओं को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया है.

जिले में जगह-जगह पर पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही है. पुलिस लोगों को भाई-चारे के साथ त्योहार मनाने की हिदायत दे रही है. वहीं कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर पूरे जिले में सतर्कता बरती जा रही है, जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि एसडीएम के साथ मिलकर जगह-जगह पर पीस कमेटी की मीटिंग की जाए.

डॉ. एस चन्नप्पा ने जनता से अपील की है कि इस समय कोविड-19 ज्यादा संक्रमण फैल रहा है, जिसमें संक्रमण के बचाव हेतु जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पालन करें. मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details