सहारनपुर: चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है. देश में भी कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों पर पुलिस ड्रोन से निगरानी रख रही है. इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की कि सभी अपने घरों में रहें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें.
लॉकडाउन को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया है. पुलिस अब ड्रोन की मदद से लोगों पर निगरानी रख रही है. पीएम मोदी की अपील के बाद देश में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन है. पुलिस लोगों से बार-बार घरों में रहने की अपील कर रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग घरों से निकल रहे हैं. इसी के मद्देनजर पुलिस अब घरों से निकलने वाले लोगों की निगरानी ड्रोन से कर रही है.