उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में गोली लगने से सिपाही की मौत - सहारनपुर हिंदी खबरें

सहारनपुर में एक सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई. अभी गोली लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. सिपाही की मौत से घर में कोहराम मच गया.

सिपाही की गोली लगने से मौत
सिपाही की गोली लगने से मौत

By

Published : Jun 24, 2021, 10:43 PM IST

सहारनपुर:जिले की कोतवाली देवबन्द की भायला चौकी पर तैनात एक सिपाही की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. सिपाही की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. गोली किस कारण चली और सिपाही को किस तरह से लगी इस पूरी घटना की जांच शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 2 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क

जानकारी के अनुसार, भायला चौकी पर तैनात सिपाही धीरज चौधरी गुरुवार शाम लगभग 6 बजे विवेक विहार स्थित अपने घर पर था. तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई तो मोहल्ले के लोग उसके घर पर इकट्ठा हो गए. थोड़ी देर बाद पता चला कि धीरज कुमार को गोली लग गई है और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस विभाग को मिली तो समस्त अधिकारी व पुलिसकर्मी धीरज चौधरी के विवेक विहार स्थित घर गए. आनन-फानन में सिपाही को नगर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सिपाही को गोली किस प्रकार लगी और गोली किसने चलाई यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. सिपाही की पत्नी और 5 वर्षीय बच्ची घर पर ही थी. सिपाही की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई. सिपाही धीरज चौधरी वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था. वह मूल रूप से बागपत जिले के थाना छपरौली के अंतर्गत गांव बदरखा का रहने वाला था. वह विगत 5 महीनों से नगर की भायला चौकी पर तैनात था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details