उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान, दो तस्कर गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की भट्ठी, शराब बनाने वाले उपकरण और हजारों लीटर लहन बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान.

By

Published : Sep 22, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:देहरादून में हुए शराब कांड के बाद सहारनपुर पुलिस भी हरकत में आ गई है. थाना नकुड़ पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने गांव डायकी के जंगल में दबिश देकर न सिर्फ कच्ची शराब की भट्ठी पकड़ी है, बल्कि मौके से भारी मात्रा में लहन नष्ट कर सैकड़ों लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान.

जानें पूरा मामला-

  • देहरादून के एक गांव में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई.
  • शराब कांड ने सहारनपुर में हुए शराब कांड को एक बार फिर ताजा कर दिया.
  • फरवरी महीने में यहां सैकड़ों लोग जहरीली शराब के शिकार हो गए थे.
  • इसके बावजूद सहारनपुर में कच्ची शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • उत्तराखंड में शराब कांड के बाद थाना नकुड़ पुलिस ने शराब भट्ठियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की.
  • इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:- प्रयागराजः अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने डायकी गांव के जंगल से कच्ची शराब बनाने की भट्ठी, शराब बनाने वाले उपकरण और हजारों लीटर लहन बरामद किया है. साथ ही मौके से 150 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है. पकड़े गए शराब तस्कर हरजीत सिंह निवासी गांव ढायकी और सेठपाल निवासी गांव कैड़ंल बताये जा रहे हैं.

शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया है. किसी भी सूरत में शराब का अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाएगा. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.
-यतेंद्र नागर, सीओ, नकुड़

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details