सहारनपुर:देहरादून में हुए शराब कांड के बाद सहारनपुर पुलिस भी हरकत में आ गई है. थाना नकुड़ पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने गांव डायकी के जंगल में दबिश देकर न सिर्फ कच्ची शराब की भट्ठी पकड़ी है, बल्कि मौके से भारी मात्रा में लहन नष्ट कर सैकड़ों लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जानें पूरा मामला-
- देहरादून के एक गांव में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई.
- शराब कांड ने सहारनपुर में हुए शराब कांड को एक बार फिर ताजा कर दिया.
- फरवरी महीने में यहां सैकड़ों लोग जहरीली शराब के शिकार हो गए थे.
- इसके बावजूद सहारनपुर में कच्ची शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- उत्तराखंड में शराब कांड के बाद थाना नकुड़ पुलिस ने शराब भट्ठियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की.
- इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.