सहारनपुरः जिले की पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वे स्मैक तस्करों का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान उनकी जीप से एक किसान दब गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क पर न सिर्फ जाम लगा दिया, बल्कि पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और ग्रामीणों की मदद से घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया.
आपको बता दें कि थाना नकुड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर कार में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. शनिवार की दोपहर को पुलिस गांव नवाजपुरा रोड पर नकुड़ पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक तेज रफ्तार कार आई. लेकिन कार चालक पुलिस को देखकर कार की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस ने स्मैक तस्कर को पकड़ने के लिए जीप से पीछा किया. इसी बीच एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, तो जीप चालक अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और वहां से गुजर रहे किसान राशिद को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि स्मैक तस्कर की गाड़ी सड़क से उतर कर खेत में जा घुसी.
पुलिस जीप से किसान के कुचले जाने की ख़बर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. इसके बाद उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. हंगामा बढ़ता देख एसपी देहात अतुल शर्मा और सीओ नकुड़ अरविंद पुंडीर ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया.