उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीत के बाद प्रधान समर्थकों ने की फायरिंग, 3 पर मुकदमा दर्ज

ग्राम पंचायत चुनाव में जीत के बाद जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे. सहारनपुर में जुलूस निकालने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जीत के बाद प्रधान समर्थको ने की फायरिंग
जीत के बाद प्रधान समर्थको ने की फायरिंग

By

Published : May 4, 2021, 2:25 PM IST

सहारनपुर : जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद जीत का जश्‍न मनाने पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद विजयी प्रत्‍याशी और उनके समर्थक जश्‍न मनाने से बाज नहीं आए. रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुर में प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाली मीनू के जीत के बाद उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाते हुए जुलूस निकाला और हवाई फायरिंग भी की. फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस जुलूस में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: मेहंदी लगाने वाली महिलाओं की हुई कोरोना जांच

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि रामपुर मनिहारन क्षेत्र के गांव अहमदपुर में प्रधान पद पर मीनू की जीत के बाद समर्थकों ने जुलूस निकालने के साथ हवाई फायरिंग भी की. समर्थकों की हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया. वहीं इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. साथ ही हवाई फायरिंग करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details