सहारनपुर: जिले के नानौता में लंबे समय से सक्रिय एटीएम गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने एटीएम,पैसों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि गैंग का एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
सहारनपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े ठग, एटीएम बदलकर खाते से पार कर लेते थे रकम
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के खातों से हजारों रुपये उड़ाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने धरपकड़ के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
एटीएम गिरोह का भंडाफोड़.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले और आस-पास के क्षेत्र में लंबे समय से एटीएम बदलकर लोगों के खातों से हजारों रुपये उड़ाने वाले गैंग का नानौता पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया.
- क्षेत्र की जनता एटीएम चोरों से काफी समय से परेशान थी जिसके चलते लोगों को अपने खाते से पैसे निकलते हुए भी डर लगता था.
- पुलिस ने तीन अभियुक्तों के गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने रुपये और भारी संख्या में एटीएम बरामद किए हैं.
थानाध्यक्ष परवीन कुमार द्वारा गुरुवार को जब थाना पुलिस नगर के संजय चौक के इंडिया एटीएम के नज़दीक चेकिंग की जा रही थी तो वहां पर तीन युवकों को टहलते हुए देखा. जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस तीनों युवकों को थाने ले आई, पुलिस द्वारा तीनो युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से नानौता नगर में एटीएम बदलकर लोगो के खातों से पैसा निकाल लेते हैं.
- राम शरण सिंह, सीओ
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST