सहारनपुर:देवबन्द के मंगलौर रोड पर बनी बॉर्डर चौकी पर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. देवबंद इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र बदमाशों की गोली लगने से बाल बाल बचे. वहीं जवाबी कार्रवाई में दस हजार रुपये का इनामी बदमाश शहजाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उसका साथी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.
सहारनपुर: पुलिस और बदमाशों मे मुठभेड़, 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - सहारनपुर मुठभेड़ में एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दस हजार का एक इनामी बदमाश को गोली लगी. गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया.
गोली लगने से घायल बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार-
- देवबंद में आधी रात को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.
- देवबंद पुलिस ने पेटी गैंग के दस हजार रुपये के इनामी बदमाश शहजाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
- देवबंद इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र पुलिस टीम के साथ बॉर्डर पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.
- बाइक पर आए दो लोगों को उन्होंने रुकने का इशारा किया.
- बाइक सवार रुकने के बजाए बदमाशों ने इंस्पेक्टर पर फायर कर दिया, जिसमें वह गोली लगने से बाल बाल बचे.
- तुरंत ही पुलिस ने उनकी घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की.
- घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
- पकड़ा गया बदमाश पेटी गैंग का सक्रिय सदस्य शहजाद है जो बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव नूनाबड़ी का रहने वाला है.
- पुलिस ने शहजाद पर दस हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था.
- पकड़े गए बदमाश शहजाद के पास से 1 तमंचा, 3 कारतूस, 1 खोका और बाइक बरामद हुई है.
थाना प्रभारी देवबंद और उनकी टीम ने दस हजार के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. यह पहले भी कई घटनाओं में फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी तलाश थी.
-दिनेश कुमार,एसपी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST