सहारनपुर:देहात कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो अपने ही अपहरण का षड्यंत्र रच रहा था. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया.
अपहरण का षड्यंत्र रचने वाला युवक गिरफ्तार. देशराज पुत्र शंभू ने थाना कोतवाली देहात में लिखित तहरीर देकर अपने बेटे नीरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. युवक के पिता ने बताया था कि उसका बेटा सुबह जेवी जैन इंटर कॉलेज में प्रवेश पत्र लेने गया था. प्रवेश पत्र लेने के बाद बेटा घर वापस नहीं लौटा.
इसे भी पढ़ें:-सहारनपुर पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, एक रात में पकड़े 133 वाटेंड
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में 10 तारीख कि शाम को देशराज नाम के व्यक्ति ने थाने में एक तहरीर दी थी. देशराज ने तहरीर में कहा था कि उसका 20 साल का लड़का नीरज स्कूल गया था और घर वापस नहीं आया है. इसी के आधार पर पुलिस के द्वारा तत्काल तहरीर दर्ज की गई थी.अलग से टीम बनाकर युवक की तलाश शुरू कर दी गई थी. 11 तारीख को कोतवाली देहात क्षेत्र में ही नहर के किनारे स्कूल बैग, साइकिल, एडमिट कार्ड मिला था. एडमिट कार्ड पर नीरज का नाम था.
युवक के परिजनों द्वारा अपहरण करके हत्या कर बॉडी गायब करने का एलिगेशन लगाया गया था. उसी क्रम में थानाध्यक्ष कोतवाली द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अलग-अलग टीम गठित कर नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि नीरज के द्वारा सोची-समझी तरीके से एक साजिश रची गई थी. अज्ञात के खिलाफ 302 में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें नीरज को गलतफहमी थी कि एससी-एसटी मुकदमा लिखने से इनको पैसे मिल जाएंगे. इन्होंने मुकदमा दर्ज कराकर आर्थिक लाभ लेने के लिए यह पूरा ड्रामा रचा है.