उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बीजेपी नेता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, भतीजी सहित 3 गिरफ्तार - सहारनपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 8 अक्टूबर को हुई बीजेपी नेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे करते हुए एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

बीजेपी नेता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Nov 6, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले के थाना देवबंद के गांव मिरगपुर में बीते 8 अक्टूबर को हुई बीजेपी नेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रेम प्रसंग के चलते भतीजी ने अपने ताऊ की हत्या कराई थी. पुलिस द्वारा हत्याकांड के खुलासे को लेकर 3 टीमें गठित की गईं थी. पुलिस ने बुधवार को प्रेमिका, प्रेमी और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. साथ ही अभियुक्तों के पास से दो बैरल बन्दूक और एक देशी तमंचा, कुछ कारतूस बरामद हुए हैं.

बीजेपी नेता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा

  • मामला सहारनपुर के थाना देवबन्द के ग्राम मिरगपुर का है.
  • जहां बीती 8 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे स्कूटी सवार दो युवकों ने बीजेपी नेता चौधरी यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  • हत्यारे यह घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे.
  • इसके बाद थाना देवबंद में तनाव की स्थिति बन गई थी.
  • वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भी काफी रोष बना हुआ था.
  • पुलिस ने बीजेपी नेता की हत्या मामले में तीन टीमें गठित की थी.
  • पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए हत्या में शामिल एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी हत्या
हत्याकांड की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, जिसमें चौधरी यशपाल सिंह की भतीजी ने ही अपने प्रेमी के संग पूरी प्लानिंग के साथ अपने ताऊ चौधरी यशपाल सिंह की हत्या कराई है. 2012 से भतीजी शिवानी और अंकुर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका घर वालों को पता चल गया था और दोनों को अलग कर दिया गया था. इसमें प्रेमी अंकुर के साथ मारपीट भी की गई थी. यह भी बताया जा रहा है कि प्रेमी अंकुर को डर था कि लड़की के घर वाले उसको जान से मारने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके तहत अंकुर ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर लड़की के ताऊ चौधरी यशपाल सिंह की पूरे प्लानिंग के साथ हत्या की और मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: केंद्रीय प्रदूषण विभाग का दावा, इस दिवाली कम हुआ प्रदूषण

बता दें कि चौधरी यशपाल की हत्या उन्हीं की भतीजी जिसका नाम शिवानी है उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लगातार अभी भी पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस ने इनके पास से एक 2 बैरल बंदूक, एक देसी तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है.

थाना देवबंद चौकी मंगलूर रोड पर गांव मिरगपुर है, जहां पर चौधरी यशपाल नाम के एक व्यक्ति का मर्डर हुआ था, जो की मौजूदा उस गांव के प्रधान का भाई है. मर्डर होने के बाद परिवार वालों ने छह लोगों को नामजद किया था. उनको 15-16 दिन बाद पुलिस ने परिवार वालों के बयान के आधार पर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. वहीं पुलिस द्वारा गठित टीम लगातार हत्याकांड का खुलासा करने के लिए लगी हुई थी, जिसमें टीम को सफलता मिली है और पुलिस टीम ने एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी, सहारनपुर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details