सहारनपुर: जिले के थाना मिर्जापुर व क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने ट्रक लूट की झूठी घटना का पर्दाफाश करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से ट्रक बिक्री के 80 हजार रुपये, ट्रक का इंजन, टायर, रिम आदि बरामद किया है. पुलिस लगातार फरार तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
सहारनपुर के थाना मिर्जापुर व क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने एक ऐसे ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जिसने ट्रक लूट की झूठी घटना बताकर ट्रक को कबाड़ी बाजार में बेचा था.
सहारनपुर: ट्रक ड्राइवर ने ही बेची थी ट्रक, पुलिस ने किया खुलासा - Saharanpur police
यूपी के सहारनपुर में एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक बेचकर ट्रक लूटे जाने की झूठी खबर फैलाई थी. इस मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करने का दावा किया. पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने ही ट्रक को बेच दिया था और ट्रक मालिक से ट्रक के लूटे जाने की कहानी रची थी.
आपको बता दें कि 23 सितंबर को नोमान पुत्र फुरकान निवासी गढ़ी दौलत, थाना कांधला, जनपद शामली द्वारा थाना मिर्जापुर पर लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि उसने अपना ट्रक खलील नाम के एक व्यक्ति से खरीदा था. वहीं ट्रक की किस्तों को लेकर ट्रक मालिक से उसका विवाद चल रहा था, जिसके बाद जब्बार पुत्र कामिल निवासी मैनपुरा थाना गंगोह को उसने ट्रक चलाने के लिए ड्राइवर के रूप में रख लिया था और उसी ड्राइवर ने ट्रक को कबाड़ी बाजार में बेच दिया.
वहीं ड्राइवर ने ट्रक मालिक को जाकर झूठी खबर दी कि किसी ने उसका ट्रक लूट लिया है, लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की जांच की, तो पता चला कि ट्रक ड्राइवर ने इसकी झूठी खबर फैलाई थी. खुद ही उसने ट्रक को कबाड़ी बाजार में ले जाकर 80 हजार रुपये में बेचा था, जिसका गुरुवार को थाना मिर्जापुर व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा खुलासा किया गया. साथ ही अभियुक्त के पास से ट्रक बिक्री के 80 हजार रुपये, ट्रक का इंजन, आदि बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में तीन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं, जिनकी जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी.