उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: देवबंद नगर में बने दो हॉटस्पॉट केंद्र, लोगों के आवाजाही पर सख्त रोक - police declares two places as hotspot area in deoband

सहारनपुर के देवबंद नगर में जमाती को कोरोना पॉजिटिव मिले के बाद दो इलाकों को सीज करते हुए हॉटस्पॉट केंद्र घोषित कर दिया है. उपजिलाधिकारी ने दोनों इलाकों से लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी है.

सहारनपुर में कोरोना हॉटस्पॉट केंद्र.
बैठक का आयोजन.

By

Published : Apr 16, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:देवबंद नगर में जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दो हॉटस्पॉट केंद्र बनाए गए और उन केंद्रों के आसपास के 12 वार्डों को सील कर दिया गया है. साथ ही वॉर्डों में किसी के भी आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी हुए हैं.

दो मोहल्लों को किया गया सीज
देवबंद नगर से मोहल्ला किला स्थित मरकज वाली गली में चार कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं मोहल्ला खानकाह से दो कोरोना संक्रमित मिले. प्रशासनर ने इन दोनों इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया है. दोनों इलाकों के आसपास 12 वॉर्डों में बैरिकेडिंग करते हुए सील कर दिया गया है और किसी प्रकार की आवाजाही सख्त मनाही है.

कोरोना वॉलिंटियर्स के साथ की मीटिंग
उपजिलाधिकारी ने कोरोना वॉलिंटियर्स के साथ मीटिंग करते हुए सभी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस व नगर पालिका के अधिकारियों को आदेश का पालन कराने की सख्त हिदायत दी गई है.

सील एरिया में लोगों की आवाजाही बंद
उपजिलाधिकारी ने कहा कि सील एरिया से कोई भी व्यक्ति न बाहर आएगा और न ही कोई अंदर जाएगा. अगर इन क्षेत्र के लोगों को कोई समस्या आती है तो सील एरिया के अंदर ही उन्हें हर सामान उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशासन सभी लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details