शाहजहांपुर:जिले की सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले एक शातिर बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने शातिर बदमाश को जेल भेज दिया है.
अवैध असलहा फैक्ट्री से बरामद हथियार और उपकरण - अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
- पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- जिले की सदर बाजार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जिले में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान सदर बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई. थाना सदर बाजार पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की सूचना के आधार पर पुरानी रेलवे लाइन डाट पुल के पास से गर्रा नदी के किनारे एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश युसूफ के पास से पुलिस ने 12 बोर के 7 देशी तमंचे, 315 बोर के 3 देशी तमंचे, 1 पोनिया 12 बोर, 315 बोर के 3 अर्द्ध निर्मित तमंचे, 3 अर्द्ध निर्मित लोहे की बॉडी, 6 खोखा कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इस संबंध में थाना सदर बाजार में मु0अ0सं0 498/20 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.
कोतवाली सदर बाजार शाहजहांपुर इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का कहना है कि, थाना सदर बाजार क्षेत्र से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा हुआ है पुलिस ने मौके से युसूफ पुत्र शमीम को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहा, खोखा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. अभियुक्त के ऊपर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.