उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में असलहा बरामद - सहारनपुर पुलिस

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

 हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.
हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

By

Published : Sep 26, 2020, 6:04 PM IST

सहारनपुर:जिले की देवबन्द पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. देवबन्द पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.

सहारनपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामला सहारनपुर के देवबन्द थाना क्षेत्र का है, जहांं देवबन्द पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया है. साथ ही एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि सहारनपुर पुलिस ने 20 दिन के अंदर अवैध हथियार बनाने वाली तीसरी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

इससे पहले भी पुलिस द्वारा दो अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जा चुका है. आज शनिवार को फिर सहारनपुर थाना देवबन्द पुलिस को सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त काफी समय से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहा था. अभियुक्त जनपद में 2 हजार से 5 हजार रुपये कीमत पर अवैध हथियारों को बेचता था.

पुलिस ने अभियुक्त से जब पूछताछ की तो पता चला कि पहले भी वह कई मामलों में जेल जा चुका है. हालांकि इस मामले में उसके साथ कोई और भी व्यक्ति काम कर रहा था, जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने अभी एक ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details