उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: युवक की हत्या मामले में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार - police arrested two person in saharanpur

सहारनपुर में जिले के थाना जनकपुर क्षेत्र के दामोदरपुरी कॉलोनी के पास मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं अन्य 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: मामला जिले के थाना जनकपुर क्षेत्र के दामोदरपुरी कॉलोनी का है, जहां तीन अक्टूबर को कुत्ते को लेकर हुए मामूली विवाद में दीपक नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस घटना में हमलावर मौके से फरार हो गये थे. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार.

पुलिस को थी हमलावरों की तलाश
पुलिस कई दिनों से आरोपियों की तलाश में लगी थी. पुलिस ने शनिवार को इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी मौके से फरार है. पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त बेसबॉल बैट भी बरामद कर लिया.

कुत्ते को लेकर हुआ था विवाद
3 अक्टूबर को शाम लगभग 4:30 बजे दामोदरपुरी कॉलोनी, बाजोरिया रोड स्थित थाना जनकपुरी में कुत्ते को लेकर हुए मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. मामला इतना बढ़ गया कि एक परिवार के ऊपर लाठी-डंडे से बुरी तरह प्रहार किया गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं अन्य 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

3 अक्टूबर को शाम लगभग 4:30 बजे दामोदरपुरी सरकारी अस्पताल के सामने दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दीपक नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी और उसके माता-पिता व भाई-बहन को गंभीर चोटें आई थीं. पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर हत्या में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. जिसके लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर हत्या का पूर्ण रूप से खुलासा किया जाएगा.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details