सहारनपुर: जिले में दो दिन पूर्व एक न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग पत्रकार को साथ बुरी तरह से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्रकार से मारपीट कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
सहारनपुर में न्यूज चैनल के पत्रकार की पिटाई, दो गिरफ्तार - सहारनपुर में पत्रकार की पिटाई का वीडियो वायरल
यूपी के सहारनपुर में एक न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, ये घटना दो दिन पहले की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक न्यूज चैनल के पत्रकार को कुछ दबंगों ने सड़क पर जमकर पीटा. पीड़ित पत्रकार शाम के समय अपनी कार से अंबेडकर स्टेडियम में खेलने के लिए जा रहा था. इस दौरान कुछ दबंगों ने पत्रकार की कार रोककर उनकी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग पीड़ित पत्रकार को लाठी-डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्रकार से मारपीट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, एक आरोपी अभी फरार है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. जिसमें अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. दो दिन पूर्व एक पत्रकार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. पुलिस ने मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वीडियो को न्यायालय के समक्ष पेश कर अन्य फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.