सहारनपुरः एसटीएफ टीम और फतेहपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने नशीले पदार्थों के दो बड़े सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 60 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक व एक डिजायर कार बरामद की है. पकड़े गए दोनों तस्करों का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बड़ी खेप अवैध स्मैक की लेकर एक डिजायर कार से लेकर दो बड़े सौदागर लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही एसटीएफ मेरठ के निरीक्षक प्रशांत कपिल, उप निरीक्षक दुर्वेश डबास, संजय कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, जोशी राणा, विकास धामा, फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक करण नागर, कांस्टेबल अभिषेक खोकर एवं जिम्मी सागर के साथ मिलकर छुटमलपुर स्थित घास मंडी चौराहे पर चेकिंग करते हुए एक डिजायर कार को रोक कर चैकिंग की, तो उसमें से 750 ग्राम अवैध स्मैक व एक डिजायर कार बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 60 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है.