उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लंबे समय से फरार चल रहे दो बाइक चोर गिरफ्तार - saharanpur sarsava police

यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार.
सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 4, 2021, 6:36 PM IST

सहारनपुर:जिले केथाना सरसावा पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त हुई. पुलिस ने रायपुर सरसावा रोड साधन सहकारी समिति के पास से दो अभियुक्तों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की कई बाइक बरामद की गई हैं.

जानें पूरा मामला
पुलिस ने रायपुर सरसावा रोड साधन सहकारी समिति के पास से दो अभियुक्तों सैन्की पुत्र राजमल राणा निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर, लोकेश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सरसावा सहारनपुर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चाकू, अवैध तमंचा, चोरी की 6 बाइक बरामद की गई है.

आपको बता दें कि पकड़े गए बाइक चोर सहारनपुर जनपद सहित हरियाणा राज्य से भी बाइक चोरी कर उनको बेचने का काम करते थे. हालांकि अपराधियों का पहला कोई आपराधिक इतिहास अभी पता नहीं चल पाया है. अभियुक्त कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस काफी समय से इनकी तलाश भी कर रही थी, जिसे शुक्रवार को सफलता हाथ लगी है. इस मामले का खुलासा एसपी देहात अतुल शर्मा ने प्रेस वार्ता कर किया है.

पढ़ें-कल जानी थी बारात, पर दूल्हा पहुंच गया हवालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details