सहारनपुर: एक ओर जहां यूपी पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी कर चुकी है. वहीं, मतदान में गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्व भी शक्रिय हो गए हैं. देवबंद थाना पुलिस ने बुधवार को फर्जी वोट डलवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड, आधार कार्ड बनाने के उपकरण और प्रिंटर बरामद किए हैं. हैरत की बात ये है कि यह गिरोह एक ही महिला के फोटो कई आधार कार्डो पर लगा रहे थे, जिससे 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव में फर्जी मतदान किया जा सके. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि देवबंद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि फतवों की नगरी देवबंद में शाहनवाज और शुभान नाम के युवक कस्बे में फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से पुलिस को दो दर्जन से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड मिले थे, जिनमें एक ही महिला का फोटो लगाकर अलग-अलग पते पर आधार कार्ड तैयार किए गए थे. आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 में फर्जी मतदान कराने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाले दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ थाना सदर बाजार और और थाना देवबन्द में 420/467/468 धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किये गए हैं.