उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस ने तीन वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार, तेंदुए की खाल बरामद - सहारनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से जानवरों की खाल भी बरामद की है.

etv bharat
तस्करों के पास तेंदुए की खाल बरामद.

By

Published : Jan 8, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: देवबंद पुलिस ने तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इन तस्करों के पास से तेंदुए की खाल सहित एक बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है.

तस्करों के पास से तेंदुए की खाल बरामद.
  • देवबंद पुलिस वन्यजीव तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है.
  • मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है.
  • तस्करों के पास से तेंदुए की खाल सहित एक बाइक भी बरामद हुई है.
  • तस्करों के पास से बरामद तेंदुए की खाल की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
  • पुलिस ने तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम राकेश, अमित और अभय टंडन बताया है. उनका कहना है कि वह आशुतोष पुत्र सुमित पंडित से खरीदते हैं, जो पहले देवबंद में रहता था और वर्तमान में देहरादून में रह रहा है. वन्यजीवों की खाल सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेच देते हैं. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इन तस्करों की निशानदेही पर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
- विद्यासागर मिश्रा, एसपी देहात

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details