सहारनपुर: थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने चार फोर व्हीलर गाड़ियां और अवैध असलहा बरामद किया है. पुलिस शातिर वाहन चोर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
सहारनपुर: तीन शातिर वाहन चोरों गिरफ्तार, कई लग्जरी गाड़िया बरामद
यूपी के सहारनपुर से पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से कईं फोर व्हीलर गाड़िया बरामद हुईं है. चोर ग्राम शेरपुर बस अड्डे से गिरफ्तार किए गए हैं.
शेरपुर बस अड्डे से चोर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर वाहन चोरों के विरुद्ध रहे धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत थाना बिहारीगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बिहारीगढ़ पुलिस ने ग्राम शेरपुर बस अड्डे से तीन शातिर वाहन चोर खालिद, फहीम और हसरत को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की चेवरोलेट बीट, वैगनआर, मारुति 800, स्कॉर्पियो, गाड़ी सहित एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना बिहारीगढ़ प्रभारी और उनकी टीम द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान तीन शातिर चोर पकड़े गए. चोरों के पास से फोर व्हीलर गाड़ियां बरामद हुई हैं. बरामद दो गाड़ियों की लोकेशन ट्रेस हो रही हैं, जबकि अन्य दो गाड़ियों की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.