सहारनपुरः दुर्लभ प्रजाति के दो मुंह वाले सांप की तस्करी कर सुख समृद्धि व धन बढ़ने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दोमुंहा सांप बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी कीमत बताई जा रही है.
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर दुर्लभ प्रजाति के दोमुंहे सांप की तस्करी कर लाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी जनरैल पुत्र रंजीत सिंह निवासी गांव फाजिलपुर साडोरा जिला यमुनानगर, साबिर पुत्र जमशेद निवासी गांव छाबड़ी थाना सरसावा, मोबीन पुत्र अशोक निवासी ग्राम समशेरपुर थाना सरसावा हैं.
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि जरनैल सिंह मुख्य आरोपी है, जो पूर्व में भी इस मामले में जेल जा चुका है. उस पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी दोमुंहा सांप दिखाकर लोगों से सुख समृद्धि व धन बढ़ाने का प्रलोभन देकर ठगी किया करते थे. लंबे समय से आरोपी इस कार्य में लगे हुए थे. पुलिस ने आरोपियों को गश्त के दौरान गांव समशेरपुर नवादा रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से तस्करी के लाया जा रहा दोमुंहा सांप और गाड़ी बरामद की है.
पढ़ेंः Basti News: नेपाली गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 62 किलो गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार