सहारनपुर: थाना सदर बाजार पुलिस ने मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर प्रवीण और उसके दो अन्य साथियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और मादक पदार्थ मिले हैं. साथ ही पुलिस ने इनके पास से इनोवा कार बरामद की है.
थाना सदर बाजार की हसनपुर चुंगी पर पुलिस रोज की तरह चेंकिग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने इनोवा कार को रुकने का इशारा किया, तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित सरस्वती विहार स्कूल के पास बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश प्रवीण गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उसके दो साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. पकड़े गए तीनों आरोपी काला गैंग के बताए जा रहे हैं.