उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने चाचा के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या, तीन गिरफ्तार - पुलिस ने हत्या का किया खुलासा

सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी पुलिस ने करीब 2 माह पूर्व हुई हत्या का खुलासा किया है. साथ ही पिता की हत्या करने वाले बेटे सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : May 24, 2021, 7:44 PM IST

सहारनपुरःथाना गागलहेड़ी पुलिस ने 2 माह पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. साथ ही 3 शातिर हत्यारों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर आला-ए-कत्ल और एक तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद में महमूद की हत्या की गई थी.

बेटे ने चाचा के साथ मिलकर की पिता की हत्या

एसएसपी डॉ. एस के चन्नप्पा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 माह पूर्व थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में महमूद नामक एक व्यक्ति की हत्या की गई थी, जिसके बाद इस ब्लाइंड केस में पुलिस काफी समय तक छानबीन करती रही. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ें- रोहिणी नदी में मिली महिला और उसके दो बच्‍चों की लाश, इलाके में सनसनी

मृतक महमूद की हत्या बेटे इनाम ने अपने चाचा नसीर, चचेरे भाई फैजान की मदद से की थी. पुलिस ने बताया कि महमूद की हत्या प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर हुई थी. पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मृतक का बेटा, भाई और भतीजा भी शामिल हैं. साथ ही अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details