उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस ने सांप तस्कर को किया गिरफ्तार

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने जंगली जीव-जंतुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दोमुंहा सांप बरामद किया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jan 7, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मामला नुमाइश कैंप पुलिया क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने जंगली जीव जंतुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दोमुंहा सांप बरामद किया है.

सांपों की तस्करी करने वाला हुआ गिरफ्तार
मामला जिले के नुमाइश कैंप पुलिया क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने दोमुंहे सांपों की तस्करी कर रहे गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इलाके में तैनात पुलिस ने शक के आधार पर तस्कर से पूछताछ की. इस दौरान तस्कर के पास से एक प्लास्टिक का डब्बा मिला, जिसमें दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप था.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

आरोपी तस्कर ने बताया कि इन सांपों को पहाड़ी क्षेत्र से पकड़ा गया है, जिसकी अक्सर विदेशों में मांग रहती है. विदेशी लोग दोमुहे सांप से दवाइयां बनाते हैं, जो काफी महंगी बिकती है. तस्कर पहले भी इन सांपों को अच्छी कीमत में बेच चुका है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख में बिकता हैदोमुंहे सांप
पूछताछ में पता चला कि आरोपी इस दो मुंहे सांप को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये की कीमत पर बेचने जा रहा था. पुलिस ने तस्कर के पास से दोमुंहे सांप को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:सहारनपुर: झोपड़ी में लगी आग, सामान हुआ खाक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details