उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार - illegal firearms recovered

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जेल में बंद कुख्यात अपराधी और पश्चिमी यूपी में किलिंग मशीन नाम से प्रसिद्ध मुकीम काला के पिता मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश.

By

Published : Jan 8, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिला पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब पुलिस ने 25 हजार के इनामी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी के ऊपर शामली के कैराना में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी देते सीओ.

तीतरों थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सालियर चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया. मुस्तकीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे मुकीम काला का पिता है. पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. बदमाश के खिलाफ शामली में दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: सीएए, एनआरसी के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस संबंध में सीओ गंगोह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार विभिन्न प्रकार के अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है. थाना तीतरों क्षेत्र से 25 हजार का इनामी बदमाश भागा हुआ था. जिसका नाम मुस्तकीम पुत्र जहूर है. इसके विरुद्ध कई जनपदों में 13 मुकदमे और तीन मुकदमे विभिन्न धाराओं के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details