उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - crime in saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह आरोपी पिछले कई सालों से फरार चल रहा था.

इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 5:50 AM IST

सहारनपुर: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना सदर बाजार पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ जिले के कई थानों में लूट, हत्या, चोरी के मामलों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.

बता दें कि शासन के आदेश पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है. इसके साथ ही लगातार अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए बदमाशों पर नकेल कसने के लिए दबिश दी जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को थाना सदर बाजार पुलिस और सर्विलांस की टीम ने 4 साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी का नाम दानिश पुत्र फारुख है, जो थाना कोतवाली देहात इलाके का रहने वाला है.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात दानिश अपने गांव आकर छिपा हुआ है. थाना पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से घेरा बंदी कर उसे गिरफ्तार किया है. 2012 में दानिश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा धारा 307 के मामले में जेल की हवा खा चुका है. 4 नवंबर 2016 को जब दानिश को जेल से पेशी के लिए कोर्ट लाया जा रहा था, तो उस वक्त वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

उन्होंने बताया कि दानिश की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था. पुलिस ने अपराधी पर 25000 का इनाम घोषित किया हुआ था. पिछले चार सालों से दानिश अज्ञात स्थान पर छिपा हुआ था और हाल ही में अपने गांव आकर रुका हुआ था. उन्होंने बताया कि इन चार सालों में कुख्यात अपराधी दानिश कहां-कहां छिपा हुआ था, उनकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details