सहारनपुर:जनपद की नकुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ ऑडियो डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मथुरा के रहने वाले इस आरोपी का नाम युवराज शर्मा है. जिस पर धर्मिक भावनाएं भड़काने और धर्म विशेष के खिलाफ विवादित ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के पास मोबाइल फोन भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
सहारनपुर: सोशल मीडिया पर भड़काऊ ऑडियो डालने वाला गिरफ्तार - one who posted inflammatory audio on social media arrested
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ ऑडियो मैसेज पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![सहारनपुर: सोशल मीडिया पर भड़काऊ ऑडियो डालने वाला गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6953215-401-6953215-1587915102944.jpg)
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि, पुलिस कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए रात दिन लगी हुई है, वही कुछ लोग ऐसे भी है जो सोशल मीडिया के माध्यम से किसी धार्मिक ऑडियो को वायरल कर देश मे भय का माहौल पैदा करने में लगे हुए हैं, जिसको लेकर सहारनपुर की सर्विलांस पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है.
एसपी सिटी ने बताया कि, पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ ऑडियो डालने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और जनता से अपील भी की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करे अन्यथा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.