सहारनपुर:जिले केदेवबन्द नगर की वाल्मीकि बस्ती में तीन दिनों पहले पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने हालात पर काबू पाया था. इसमें घायल युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सहारनपुर: तीन दिन पहले हुए पथराव में पुलिस ने की गिरफ्तारी - 53 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
सहारनपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी.
पुलिस ने जांच के बाद चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के 53 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें:-बिना सब्सिडी के सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतर
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST