उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी हुआ गिरफ्तार - सहारनपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हत्या और दुष्कर्म का एक आरोपी जिला अस्पताल से फरार हो गया था. पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी विनीत भटनागर
एसपी सिटी विनीत भटनागर

By

Published : May 20, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:पुलिस ने कुछ ही घंटों में अस्पताल से फरार हुए एक आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एक महिला की अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी. इतना ही नहीं उसने महिला की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए गया एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. आरोप था कि उसने एक महिला की अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की थी और उसके बाद महिला की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसमें से बुधवार की सुबह एक आरोपी लगभग 10 बजे जिला अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद आरोपी की हर थाने में फोटो चस्पा की गई और टीमें गठित कर पीछे लगाई गईं. पुलिस को कुछ ही घंटों में सफलता मिल गई.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला की बहला-फुसलाकर हत्या की गई और उसकी बेटी को घर छोड़ने के बहाने उसके साथ तीन व्यक्तियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details