सहारनपुर: पुलिस ने शराब तस्कर को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब यह शराब तस्कर हरियाणा राज्य से शराब की तस्करी कर उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने शराब तस्कर के कब्जे से 50 पेटी हरियाणा मार्का, अंग्रेजी शराब और एक वाहन भी बरामद किया है.
शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार. सहारनपुर जनपद ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये शराब तस्कर सक्रिय रहते हैं. हालांकि चुनाव आने के दौरान इन तस्करों की गतिविधियां और बढ़ जाती हैं. क्योंकि चुनाव के दौरान अक्सर यह शराब तस्कर हरियाणा, हिमाचल राज्य से शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सप्लाई करते हैं.
इसी कड़ी में सहारनपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सदर बाजार पुलिस व स्वाट टीम ने शराब तस्कर शमशेर निवासी बड़ौनदा थाना लाडवा जनपद कुरुक्षेत्र, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शराब तस्कर के कब्जे से 50 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद किया है. यह शराब तस्कर काफी लंबे समय से शराब की तस्करी करते आ रहे हैं.
शराब तस्कर को लेकर एसपी सिटी भटनागर ने बताया की लाखों रुपये की शराब के साथ एक शराब तस्कर को सहारनपुर पुलिस और स्वाट ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्कर के कब्जे से एक गाड़ी भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर शातिर किस्म का शराब तस्कर है, जो कि अन्य प्रदेशों से लाकर शराब की तस्करी का काम करता है.