उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाजी इकबाल का बड़ा बेटा भी हुआ गिरफ्तार, दुष्कर्म समेत 20 से ज्यादा मुकदमों में था फरार - Police arrested Haji Iqbal elder son

सहारनपुर में पुलिस ने पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल के बड़े बेटे को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, अवैध कब्जा करने और दुष्कर्म समेत 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
हाजी इकबाल का बड़ा बेटा

By

Published : Oct 26, 2022, 8:20 PM IST

सहारनपुरःपूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मिर्जापुर थाना पुलिस ने बुधवार को कई मामलों में फरार चल रहे हाजी इकबाल के बड़े बेटे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि उसके कई साथियों की तलाश जारी है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, अवैध कब्जा करने और दुष्कर्म समेत 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि हाजी इकबाल अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है.

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा

बता दें, कि हाजी इकबाल ने बसपा शासन में अवैध खनन को अंजाम देकर अकूत संपत्ति अर्जित की थी, जिसकी जांच ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई समेत कई एजेंसियां कर रही हैं. हाजी इकबाल ने अपने भाई और बेटों के साथ मिलकर न सिर्फ गरीब असहाय किसानों की जमीन जबरन हड़प ली, बल्कि उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी थी.

हैरानी के बात तो ये है कि कई महिलाओं ने हाजी इकबाल, एमएलसी रहे भाई महमूद अली और उसके बेटों पर सामूहिक दुष्कर्म करने आरोप लगाए हैं. इसी के चलते हाजी इकबाल का भाई महमूद और तीन बेटे जेल में बंद हैं. उसका बड़ा बेटा वाजिद फरार चल रहा था, जिसको मिर्जापुर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मिर्जापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाजी इकबाल के बड़े बड़े बेटे वाजिद अली को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह शहर से भागने की फिराक में था. वाजिद के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने और दुष्कर्म की धाराओं में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों में वाजिद फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

पढ़ेंः खनन माफिया हाजी इकबाल की 203 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details