उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर पुलिस को मिली सफलता, डकैती में शामिल चार बदमाशों को किया गिरफ्तार - सहारनपुर समाचार

यूपी के सहारनपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पिछले दिनों हुई एक डकैती का खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके तीन साथी अभी भी फरार हैं, पुलिस की टीमें फरार बदमाशों की तलाश में लगी हुई हैं.

etv bharat
पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Jan 21, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: थाना कुतुबशेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पटाखा व्यापारी सुभाष चोपड़ा के मकान में हुई डकैती का खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो सीसीटीवी कैमरे, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और तीन अवैध असलहे बरामद किए हैं.

डकैती में शामिल चार बदमाश गिरफ्तार.
  • थाना कुतुबशेर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
  • बदमाशों ने पटाखा व्यापारी सुभाष चोपड़ा के मकान में डकैती डाली थी.
  • पुलिस ने बदमाशों से दो सीसीटीवी कैमरे, तीन अवैध तमंचे 315 बोर, 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
  • गिरफ्तार बदमाशों के तीन अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे.
  • पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश सरसावा क्षेत्र में हुई लूट में भी शामिल थे.
  • दिसंबर 2018 में दून कॉलेज बिहारीगढ़ में हुई डकैती भी इसी गैंग का हाथ था.

थाना कुतुबशेर क्षेत्र में दिसंबर महीने में कुछ बदमाशों ने एक पटाखा व्यापारी के यहां लूट का प्रयास किया था. इस संबंध में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश बड़े व्यापारियों के घर में रहे पुराने नौकर को कॉन्फिडेंस में लेकर उनके माध्यम से इनपुट लेकर घर में डकैती डालते थे.
- दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details