उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में चोरी की बाइक व अवैध असलहा के साथ पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा - सहारनपुर की खबरें

सहारनपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों के पास से अवैध असलहा और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

etv bharat
मिर्जापुर कोतवाली पुलिस

By

Published : Apr 7, 2023, 6:47 PM IST

सहारनपुरः मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों के पास से अवैध असलहा और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है.

मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सोमपाल सिंह, हेड कांस्टेबल आवेश राणा, कांस्टेबल योगेश कुमार, जयकिशन और राजेश कुमार के साथ मिलकर नौगांवा के पास चैकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति वहां पहले से ही खड़ा था, उसके पास एक मोटरसाइकिल आकर रुकी जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे. पुलिस को उन पर शक हुआ तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर तलाशी ली. इस दौरान वहां पहले से खड़े व्यक्ति के पास से 09एम की पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुई.

इसके बाद बाइक पर आए तीनों व्यक्तियों की भी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो अदद अवैध चाकू और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई. बाइक पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी. पुलिस ने पकड़े गए चारों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की तो वहां पहले से खड़े व्यक्ति ने अपना नाम असलम पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम मदनपुरा थाना बिहारीगढ़, कौसर उर्फ कासिम पुत्र खालिद निवासी ग्राम धौलाकुआं थाना कोतवाली बेहट, आरिफ पुत्र अख्तर निवासी ग्राम पाजराणा व रिजवान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम भागदौड़ थाना कोतवाली बेहट बताया.

मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ बेहट व बिहारीगढ़ थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी प्रवर्ती के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ेंः शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details