सहारनपुरः मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों के पास से अवैध असलहा और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है.
मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सोमपाल सिंह, हेड कांस्टेबल आवेश राणा, कांस्टेबल योगेश कुमार, जयकिशन और राजेश कुमार के साथ मिलकर नौगांवा के पास चैकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति वहां पहले से ही खड़ा था, उसके पास एक मोटरसाइकिल आकर रुकी जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे. पुलिस को उन पर शक हुआ तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर तलाशी ली. इस दौरान वहां पहले से खड़े व्यक्ति के पास से 09एम की पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुई.