उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर के मकान में चल रहा था देह व्यापार, महिला सहित 4 गिरफ्तार - सेक्स रैकेट का फंडाफोड़

सहारनपुर में डॉक्टर धर्मेंद्र पाल सिंह के घर पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था. रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर के घर पर छापा मारा. इस दौरान एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं फरार आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है.

सरकारी डॉक्टर फरार
सरकारी डॉक्टर फरार

By

Published : Apr 19, 2021, 12:08 PM IST

सहारनपुर: थाना जनकपुरी इलाके के ट्रांसपोर्टनगर में सरकारी डॉक्टर धर्मेंद्र पाल सिंह के घर पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने मौके से एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी डॉक्टर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. सभी आरोपियों के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया है. डॉ. धर्मेंद्र सरकारी अस्पताल के मलेरिया विभाग में तैनात है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

महिला सहित चार गिरफ्तार

शनिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून रोड स्थित ट्रांसपोर्टनगर में डॉक्टर धर्मेंद्र के मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना पर सीओ सिटी द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस और महिला इंस्पेक्टर सरिता सिंह ने मकान पर छापा मारा. मौके से एक महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मकान मालिक डॉक्टर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें :स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, संचालक सहित 9 पुरुष और 14 महिलाएं हिरासत में

पकड़े गए आरोपियों में खाताखेड़ी निवासी इंतजार, आशु अरोड़ा, धीमान निवासी शुभम, जबकि आरोपी महिला कंबोह का पुल की रहने वाली है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि इंतजार नाम का शख्स महिला को डाॅक्टर के घर लेकर आया था. जहां मोटी रकम लेकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने महिला और तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

डॉक्टर के घर में चल रहा था देह व्यापार

सरकारी अस्पताल के मलेरिया विभाग में तैनात डॉ. धर्मेंद्र पाल सिंह ने कुछ दिन पहले ट्रांसपोर्टनगर में मकान बनवाया था. मकान के निचले हिस्से में जिम का संचालन होता है और ऊपरी मंजिल पर रहने के लिए कमरे हैं. लेकिन, डॉक्टर का परिवार सरकारी आवास में रहता है. ऐसे में डॉक्टर का मकान खाली पड़ा था और आरोप है कि उसमें देह व्यापार का धंधा चल रहा था.

इसे भी पढ़ें :पुलिस की मिलीभगत से निर्माणाधीन होटल में चल रहा था देह व्यापार, 12 महिलाएं गिरफ्तार

दलाल इंतजार लेकर आया था महिला

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि महिला को दलाल इंतजार देह व्यापार के लिए डॉ. धर्मेंद्र के आवास पर लेकर आता था. जहां डॉक्टर की मिलीभगत से हाईप्रोफाइल लोगों से मोटी रकम लेकर अनैतिक धंधा चलाया जा रहा था. खुलासे के बाद से आरोपी डॉक्टर मौके से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार को कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया. देह व्यापार के मामले में डॉक्टर का नाम सामने आने के बाद विभागीय कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details