उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में जुए के अड्डे का भंडाफोड़, पांच जुआरी गिरफ्तार

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों के पास से 60 रुपए नगद की बरामदगी हुई है.

etv bharat
गिरफ्तार पांच जुआरी.

By

Published : Oct 8, 2020, 6:40 PM IST

सहारनपुर:जिले में थाना कुतुबशेर पुलिस ने बुधवार की शाम जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जुए के अड्डे पर जुआ खेलते समय 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 60 रुपए नगद, ताश के पत्ते के साथ दो मोटर साइकिल और दो स्कूटी की बरामदग की है. जबकि, जुए के अड्डे का संचालक मौके से भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इन दिनों एसएसपी एस. चनप्पा एक्शन मोड़ में काम कर रहे हैं. उन्होंने सहारनपुर में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है. बुधवार की शाम थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चन्दोबाई कालोनी स्तिथ मिंटू कालरा के मकान में छापामारी कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आता देख जुए का अड्डा चलाने वाला मिंटू कालरा और कई जुआरी छत के रास्ते मौके से भाग गए.

जानकारी के मुताबिक मिंटू कालरा लंबे से समय से मकान में जुए का अड्डा चला रहा था. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना कुतुबशेर में धारा 3/3 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जुआरियों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details