उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार - sharanpur today news

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की तीन कार, एक कैंटर समेत दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं. बताया जा रहा है चोर वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर बेच दिया करते थे.

etv bharat
पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

By

Published : Jan 12, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : जिले की कुतुबशेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की तीन कार, एक कैंटर समेत दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश.
  • एसएसपी के आदेश पर वाहन चोरों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
  • जिले की थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल्पना तिराहे परवाहन चेकिंग अभियान चलाया था.
  • पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम सावेज और नावेद हैं.
  • पुलिस ने चोरी की तीन कार, एक कैंटर समेत दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं.

एसपी विनीत भटनागर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने काफी अच्छा गुड वर्क करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के नाम सावेज और नावेद हैं. चोर मोटरसाइकिल और लग्जरी गाड़ियां चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदल कर व गाड़ी को नया कर बेच देते थे, इनकी निशानदेही पर 6 वाहन बरामद हुए हैं. वही चोरों का एक अन्य साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें:CAA के समर्थन में आए सहारनपुर के मुस्लिम, कहा- गुमराह कर रही है कांग्रेस व सपा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details