सहारनपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. वहीं सहारनपुर पुलिस भी पीएम के आह्वान को आगे बढ़ाने में लगी हुई है. थाना नकुड़ पुलिस न सिर्फ माइक लेकर घरों में रहने की अपील कर रही है बल्कि जगह जगह जाकर लोगो को जागरूक भी कर रही है.
पीएम मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी भारतीयों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है. पीएम मोदी की इस पहल का हर कोई स्वागत कर रहा है. वहीं थाना नकुड़ पुलिस भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के साथ जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील कर रही है.