उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक करोड़ के डोडा पोस्त समेत तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में, जानें कैसे पकड़ा गया माल - डोडा पोस्त समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौके से एक फर्जी नंबर प्लेट लगे कैंटर से 48 कट्टे, अवैध डोडा पोस्त जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ है, बरामद की है. इसके अलावा एक देशी तमंचा, कारतूस तथा दो नाजायज चाकू बरामद किया गया है

http://10.10.50.75//uttar-pradesh/14-December-2021/up-sha-01-pressconference-vis-byte-10017_14122021175101_1412f_1639484461_441.jpg
http://10.10.50.75//uttar-pradesh/14-December-2021/up-sha-01-pressconference-vis-byte-10017_14122021175101_1412f_1639484461_441.jpg

By

Published : Dec 14, 2021, 10:00 PM IST

सहारनपुर :थाना कुतुबशेर पुलिस ने मंगलवार सुबह एक चेकिंग के दौरान तीन नशा कारोबारियों को ‌एक करोड़ के डोडा पोस्त तथा अवैध असलहों सहित गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस टीम ने मौके से एक फर्जी नंबर प्लेट लगे कैंटर से 48 कट्टे, अवैध डोडा पोस्त जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ है, बरामद की है. इसके अलावा एक देशी तमंचा, कारतूस तथा दो नाजायज चाकू बरामद किया गया है.

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आकाश तोमर व पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ने इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है.

एक करोड़ के डोडा पोस्त समेत तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में, जानें कैसे पकड़ा गया माल

यह भी पढ़ें :पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई लूट का 12 घंटे में हुआ खुलासा, कर्मचारी ही थे लूट की वारदात के मास्टरमाइंड

इस संबंध में थाना कुतुबशेर पुलिस ने भाऊपुर पुलिया के पास से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों बिलाल पुत्र इरशाद निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह, रोहित सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी मुबारिकपुर थाना गंगोह तथा रजत पुत्र मामचंद निवासी सुल्तानपुर-थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया.

इनके कब्जे से 48 कट्टे अवैध डोडा पोस्त मय 399 कट्टे प्लास्टिक चाउमीन, एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व 2 नाजायज चाकू बरामद किया गया.

वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों का एक अन्य साथी सोनू उर्फ परवेज पुत्र नामलूम निवासी ग्राम दुमझेडी थाना चिलकाना मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

नशा कारोबारियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित के अलावा उपनिरीक्षक सूबे सिंह, क्षितिज कुमार, संजय कुमार शर्मा आदि शामिल रहे. इस मोके पर क्षेत्राधिकारी-प्रथम प्रीति यादव भी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details