सहारनपुर: सीएए और एनआरसी को लेकर देश भर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बीते शुक्रवार को नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उपद्रवियों ने न सिर्फ पत्थराव किया बल्कि पुलिस चौकी और थानों में आगजनी भी की. इसे देखते हुए शुक्रवार को सहारनपुर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. जुमे से पहले एसपी सिटी के नेतृत्व में जामा मस्जिद समेत कई थाना इलाकों में पैदल मार्च निकाला गया.
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते एसएसपी दिनेश कुमार पी. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए सहारनपुर में एक बार फिर इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई है, साथ ही जुमे की नमाज के बाद कोई प्रदर्शन न हो इसको देखते हुए पहले ही फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं. पीएससी, आरआरएफ और स्थानीय पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, जिससे कि जिले में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कोई हिंसक प्रदर्शन न हो.
ये भी पढ़ें- रामपुर DM ने जारी की उपद्रव की CCTV फुटेज
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पिछले शुक्रवार के बाद से पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है. जुमे से पहले आज भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं आरआरएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका मुख्य उद्देश्य है कि जनता के मन में यह विश्वास रहे कि पुलिस प्रशासन पर्याप्त संख्या में उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता. जिले में इंटरनेट सेवा बंद
सहारनपुर में बीते जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर हुड़दंग किया था, जिसमें धारा 144 का भी उल्लंघन देखने को मिला था, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. साथ ही सोशल मीडिया को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने दो दिन के लिए इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया है ताकि सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म न हो सके और शहर में शांति बनी रहे.
इस सम्बंध में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के लिए तमाम टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को लेटर भेज दिया गया है. शुक्रवार को पूरे दिन इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.