उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर पुलिस टॉप टेन अपराधियों की जमानत निरस्त कराने में जुटी - सहारनपुर पुलिस

सहारनपुर पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि अपराधियों पर पूरी तरीके से लगाम लगाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए एक नया एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक डॉ एस चन्नप्पा
पुलिस अधीक्षक डॉ एस चन्नप्पा

By

Published : Dec 25, 2020, 1:00 PM IST

सहारनपुर :जनपद पुलिस ने जमानत पर छूटे अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और बदमाशों की जमानत निरस्त कराकर उनको दोबारा से जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही जमानत पर बाहर आने के बाद वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की रडार पर होंगे, जिसको लेकर सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चन्नप्पा ने जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि अपराधियों पर पूरी तरीके से लगाम लगाई जाएगी, जिसमें एक नया एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. बदमाशों की जमानत निरस्त कराकर उन्हें जेल भेजा जाएगा. इसके लिए जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है और इस सूची में ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया जाएगा जो जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद हत्या, लूट व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं या फिर इस तरह की वारदातों में सक्रिय रहते हैं. इसके लिए कोर्ट में भी पैरवी की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वारदात पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जनपद में इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. अब तक जिले में आठ अपराधियों की जमानत को निरस्त कराया जा चुका है जिसमें सरसावा, गंगोह, चिलकाना, नकुड और देवबंद थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की जमानत को निरस्त कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details