सहारनपुर: जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद वाहन चालक बिना हेलमेट के जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. पेट्रोल पम्प मालिक प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए बिना हेलमेट के ही पेट्रोल बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं.
जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश
- सहारनपुर में बिना हेलमेट सफर करने से हर रोज न सिर्फ दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं, बल्कि कई अपनी जान गवां रहे हैं.
- बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं.
- प्रशासन का कहना है कि कोई सेल्समैन बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं बेचेगा.
- इसके बावजूद पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है.
- कोई कहता है कि हमें प्रशासन के आदेशों का पता नहीं, कोई कहता कि हमें अभी पता चला है कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा.
जिला प्रशासन की ओर से आदेश आया है कि बिना हेलमेट के किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल नही देंगे, लेकिन यहां की जनता किसी भी आदेश को नहीं मानती.